ठोकर (1974)
बैनर : मूवी टेम्पल
निर्माता : स्वर्ण सिंह
निर्देशक : दिलीप बोस
संगीतकार : श्यामजी घनश्यामजी
गीतकार : साजन देहलवी
फिल्मांकन : बलदेव खोसा
सह - गायक/ गायिका
गीत (Odeon, HMV Label-EMOE 2396)
अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करूँ-2
जी में आता है के जी भर के तुझे प्यार करूँ,
अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करूँ.....
...
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,
एक हल्की सी मेरे लब ने हँसी माँगी है-2
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता है के जी भर के तुझे प्यार करूँ,
अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करूँ....
...
*सहमी सहमी ये निगाहें ये जवानी तौबा,
मस्त नजरों में है उल्फत की कहानी तौबा-2
आ मेरी जान-ए-तमन्ना तेरा सिंगार करूँ,
जी में आता है के जी भर के तुझे प्यार करूँ,
अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करूँ....
...
साथ छूटे ना कभी तेरा यह कसम ले लूँ,
हर खुशी दे के तुझे तेरे सनम ग़म ले लूँ-2
हाए मैं किस तरह से प्यार का इज़हार करूँ,
जी में आता है के जी भर के तुझे प्यार करूँ,
अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करूँ....
...(*फिल्म वर्ज़न में एक अंतरा अधिक है जोकि LP रिकॉर्ड पर नहीं हैं)


No comments:
Post a Comment