जब प्यार किसी से होता है (1961)
तेरी जुल्फों से जुदाई तो नहीं माँगी थी
क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं माँगी थी
तेरी जुल्फों से जुदाई तो नहीं माँगी थी
क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं माँगी थी
मैंने क्या जुर्म किया आप खफा हो बैठे
मैंने क्या जुर्म किया आप खफा हो बैठे
प्यार मांगा था खुदाई तो नहीं
माँगी थी
क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं माँगी थी
मेरा हक़ था तेरी आँखो की छलकती मई पर
मेरा हक़ था तेरी आँखो की छलकती मई पर
चीज़ अपनी थी पराई तो नहीं माँगी थी
क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं माँगी थी
अपने बिमार पे इतना भी सितम ठीक नहीं
अपने बिमार पे इतना भी सितम ठीक नहीं
तेरी उल्फत में बुराई तो नहीं माँगी थी
क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं माँगी थी
चाहने वालो को कभी तूने सितम भी ना
दिया
चाहने वालो को कभी तूने सितम भी ना
दिया
तेरी महफ़िल से रसाई तो नहीं माँगी थी
क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं माँगी थी.
गायक : मोहम्मद रफ़ी
संगीतकार : शंकर जयकिशन
गीतकार : हसरत जयपुरी
No comments:
Post a Comment