बचपन (1963)
बैनर : न्यू पंचरतन पिक्चर
निर्माता : P.N.ईरानी
निर्देशक : नज़ीर
संगीतकार : सरदार मालिक
गीतकार : हसरत जयपुरी
फिल्मांकन : सलीम खान
सह - गायक/गायिका
गीत (HMV Label- N 53989)
मुझे तुमसे मोहब्बत है मगर मैं कह नहीं सकता-2
मगर मैं क्या करूँ बोले बिना भी रह नहीं सकतामुझे तुमसे मोहब्बत है मगर मैं कह नहीं सकता...
मेरे ख्वाबों की शहज़ादी जहाँ तुम मुस्कुराती होबहारें क्या खिज़ाओं में हज़ारों गुल खिलाती होतुम्हे जिसने भी देखा है जुदाई सह नहीं सकतामुझे तुमसे मोहब्बत है मगर मैं कह नहीं सकता......
ज़माना लाख बादल बन के छा जाये निगाहों परमोहब्बत का उजाला फैलता जायेगा राहों परमोहब्बत चाँद ऐसा है कभी जो गेह नहीं सकतामुझे तुमसे मोहब्बत है मगर मैं कह नहीं सकता...


No comments:
Post a Comment