Friday, 22 January 2021

मुझे इश्क है तुझी से, मेरी जान-ए-ज़िन्दगानी...... उम्मीद (1971)

 

    उम्मीद (1971)

    बैनर : राजन फिल्म्स
    निर्माता : राजन सहाय
    निर्देशक : नितिन बोस
    संगीतकार : रवि
    गीतकार : शकील बदायुनी
    फिल्मांकन : जॉय मुखर्जी
    सह - गायक/गायिका : 

    गीत (Odeon Label-EMOE 2064)

मुझे इश्क है तुझी से, मेरी जान-ए-ज़िन्दगानी
तेरे पास मेरा दिल है, मेरे प्यार की निशानी-2
मुझे इश्क है तुझी से...
...
मेरी ज़िन्दगी में तू है, मेरे पास क्या कमी है
जिसे ग़म नहीं खिज़ा का, वो बहार तूने दी है-2
मेरे हाल पर हुई है, तेरी ख़ास महरबानी
तेरे पास मेरा दिल है, मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क है तुझी से...
...
तेरे हुस्न ने दिखाई, मुझे बेखुदी की राहें
ये हसीन लब नशीले, ये झुकी झुकी निगाहें-2
तेरी ज़ुल्फ़ से उठी है, ये घटाओं की जवानी
तेरे पास मेरा दिल है, मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क है तुझी से...
...
*न मुझे गम-ए-मुकद्दर, न मुझे गम-ए-ज़माना
तेरे दम से है सलामत, मेरे दिल का आशियाना-2
रहे उम्र भर जुबां पर, तेरे प्यार की कहानी
तेरे पास मेरा दिल है, मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क है तुझी से....

    (*फिल्म वर्ज़न में एक अंतरा अधिक है जोकि LP रिकॉर्ड पर नहीं हैं)



No comments:

Post a Comment

Teri julfon se judaai ......Jab Pyar Kisi Se Hota Hain 1961

जब प्यार किसी से होता है   (1961) तेरी जुल्फों से जुदाई तो नहीं माँगी थी क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं माँगी थी तेरी जुल्फों से जुदाई ...