Thursday, 11 February 2021

ए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा......मेरा दोस्त (1969)

 

    मेरा दोस्त (1969)

    बैनर : माया प्रोडक्शन
    निर्माता, निर्देशक : रोशनलाल मल्होत्रा
    संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
    गीतकार : आनंद बक्शी
    फिल्मांकन : शेख मुख़्तार
    सह - गायक/गायिका : 

    गीत (HMV Label-N 5517)

    ए दोस्त किसी रोज़, तू पछताएगा-2

    जो आग से खेलगा वो जल जायेगा

    ए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा-2

    ...

    मत भूल बड़ी भूल किये जाता है-2

    जो दर्द तू औरों को दिए जाता है

    वो दर्द तेरे दिल को भी तड़पाएगा

    ए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा-2

    ...

    दौलत का नशा होश उड़ा देता है-2

    इंसान को दीवाना बना देता है

    यह जाम उठाया तो बहक जायेगा

    ए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा-2

    ...

    रोयेगा तू तड़पेगा परेशां होगा-2

    और अपने किये पे तू पशेमा होगा

    पर हाथ गया वक़्त नहीं आएगा

    ए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा-2

    ...

    देखा न वही बात हुयी सौदाई-2

    ये पाप की दौलत तेरे किस काम आयी

    तू अपनी ख़ताओं की सज़ा पाएगा

    ए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा-2

    ...



No comments:

Post a Comment

Teri julfon se judaai ......Jab Pyar Kisi Se Hota Hain 1961

जब प्यार किसी से होता है   (1961) तेरी जुल्फों से जुदाई तो नहीं माँगी थी क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं माँगी थी तेरी जुल्फों से जुदाई ...