मेरा दोस्त (1969)
बैनर : माया प्रोडक्शन
निर्माता, निर्देशक : रोशनलाल मल्होत्रा
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार : आनंद बक्शी
फिल्मांकन : शेख मुख़्तार
सह - गायक/गायिका :
गीत (HMV Label-N 5517)
ए दोस्त किसी रोज़, तू पछताएगा-2
जो आग से खेलगा वो जल जायेगाए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा-2...
मत भूल बड़ी भूल किये जाता है-2जो दर्द तू औरों को दिए जाता हैवो दर्द तेरे दिल को भी तड़पाएगाए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा-2...
दौलत का नशा होश उड़ा देता है-2इंसान को दीवाना बना देता हैयह जाम उठाया तो बहक जायेगाए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा-2...
रोयेगा तू तड़पेगा परेशां होगा-2और अपने किये पे तू पशेमा होगापर हाथ गया वक़्त नहीं आएगाए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा-2...
देखा न वही बात हुयी सौदाई-2ये पाप की दौलत तेरे किस काम आयीतू अपनी ख़ताओं की सज़ा पाएगाए दोस्त किसी रोज़ तू पछताएगा-2...


No comments:
Post a Comment