Wednesday, 10 February 2021

तेरे जैसा कौन है, तेरे जैसा कोई नहीं ....तमन्ना (1969)

 



    तमन्ना (1969)

    बैनर : K.S.पिक्चर
    निर्माता : अनूप शर्मा
    निर्देशक : K.P.आत्मा
    संगीतकार : कल्याणजी आनंदजी
    गीतकार : आनंद बक्शी
    फिल्मांकन : बिस्वजीत
    सह - गायक/गायिका : 

    गीत (ANGEL-TAE 1517)

    तेरे जैसा कौन है, तेरे जैसा कोई नहीं

    तेरे जैसा कौन है, तेरे जैसा कोई नहीं

    कैसे कैसे फूल चमन में, लेकिन ऐसा कोई नहीं

    तेरे जैसा कौन है, तेरे जैसा कोई नहीं.....

    ...

    कलियों का जोबन, परिओ का रूप

    बादल की छाओं, सूरज की धुप

    शायर की ग़ज़लें शीशे के जाम

    दिलकश बहारे रंगीन शाम

    कैसे कैसे नाम है लब पे, लेकिन ऐसा कोई नहीं

    तेरे जैसा कौन है, तेरे जैसा कोई नहीं....

    ...

    बागो में शबनम मशहूर थी

    बादे सबा भी मगरूर थी

    जब तुझको देखा जाने बहार

    कहने लगे सब तौबा है यार

    कैसे कैसे हुस्न यहाँ है, लेकिन ऐसा कोई नहीं

    तेरे जैसा कौन है, तेरे जैसा कोई नहीं....

    ...

    जो तुझको देखे सोचे ये बात

    ये जुल्फ है या सावन की रात

    जो तुझको देखे पूछे सवाल

    तू है हकीकत य है ख्याल

    कैसे कैसे जलवे जहा में, लेकिन ऐसा कोई नहीं

    तेरे जैसा कौन है, तेरे जैसा कोई नहीं

    कैसे कैसे फूल चमन में, लेकिन ऐसा कोई नहीं

    तेरे जैसा कौन है, तेरे जैसा कोई नहीं.



No comments:

Post a Comment

Teri julfon se judaai ......Jab Pyar Kisi Se Hota Hain 1961

जब प्यार किसी से होता है   (1961) तेरी जुल्फों से जुदाई तो नहीं माँगी थी क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं माँगी थी तेरी जुल्फों से जुदाई ...