Sunday, 28 August 2022

Sau saal pehle ......Jab Pyar Kisi Se Hota Hai 1961

 

जब प्यार किसी से होता है  (1961)

सौ साल पहले मुझे, तुम से प्यार था - 2

आज भी है और कल भी रहेगा

 

सदियों से तुझ से मिलने जिया बेक़रार था - 2

आज भी है और कल भी रहेगा

 

सौ साल पहले मुझे तुम से प्यार था

आज भी है और कल भी रहेगा

 

तुम रूठा न करो मेरी जान मेरी जान निकल जाती है

तुम हँसती रहती हो तो एक बिजली सी चमक जाती है

तुम रूठा न करो मेरी जान मेरी जान निकल जाती है

तुम हँसती रहती हो तो एक बिजली सी चमक जाती है

 

मुझे जीते जी ो दिलबर तेरा इंतज़ार था - 2

आज भी है और और कल भी रहेगा

सदियों से तुझ से मिलने जिया बेक़रार था -2

आज भी है और कल भी रहेगा

 

इस दिल के तारो में मधुर झाकर तुम्ही से है

और यह हसीं जलवा यह मस्त बहार तुम्ही से है

इस दिल के तारो में मधुर झाकर तुम्ही से है

और यह हसीं जलवा यह मस्त बहार तुम्ही से है

 

दिल तो मेरा सनम तेरा तलबगार था

आज भी है और और कल भी रहेगा

 

सौ साल पहले मुझे तुम से प्यार था

मुझे तुम से प्यार था आज भी है और कल भी रहेगा.

गायक : मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

संगीतकार : शंकर जयकिशन

गीतकार : हसरत जयपुरी

 

 

No comments:

Post a Comment

Teri julfon se judaai ......Jab Pyar Kisi Se Hota Hain 1961

जब प्यार किसी से होता है   (1961) तेरी जुल्फों से जुदाई तो नहीं माँगी थी क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं माँगी थी तेरी जुल्फों से जुदाई ...